ख्याल अच्छा है
दिल तुम्हे भुला देगा कभी न कभी
सोचने को ये ख्याल अच्छा है
मेरी फिदरत ही धुए जैसी है , तेरे साथ बंधा कैसे रहूँगा
अलग होने को ये ख्याल अच्छा है
इस दौर में नाकामियाँ बुलन्दियो पर है
मंजिल मैं जीत ही जाऊँगा
मुस्कुराने को ख्याल अच्छा है
मैं गैर हो जाऊ सभी से बेशक
कोई मुझे ना भुला पाएगा
ऐसे खुमार होने का ख्याल अच्छा है
दिल में नादानियाँ है और समझदार हूँ मैं
बतलाने को ये ख्याल अच्छा है ।
सोचने को ये ख्याल अच्छा है
मेरी फिदरत ही धुए जैसी है , तेरे साथ बंधा कैसे रहूँगा
अलग होने को ये ख्याल अच्छा है
इस दौर में नाकामियाँ बुलन्दियो पर है
मंजिल मैं जीत ही जाऊँगा
मुस्कुराने को ख्याल अच्छा है
मैं गैर हो जाऊ सभी से बेशक
कोई मुझे ना भुला पाएगा
ऐसे खुमार होने का ख्याल अच्छा है
दिल में नादानियाँ है और समझदार हूँ मैं
बतलाने को ये ख्याल अच्छा है ।
ख्याल अच्छा है
Reviewed by Amar Nain
on
9/24/2018
Rating:
Reviewed by Amar Nain
on
9/24/2018
Rating:

जबरजस्त
ReplyDelete